कुपवाड़ा के दरिबल मरहमा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, गोला-बारूद बरामद

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम क्षेत्र में सुरक्षा बलों को रविवार को महत्वपूर्ण सफलता मिली। संयुक्त टीम ने दरिबल मरहमा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में अभियान चलाया। तलाशी में एक एके-47 राइफल, कुछ पिस्तौल, मैगजीन और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किसी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था।

इलाके को घेरकर तलाशी अभियान को जारी रखा गया है। इस कार्रवाई से संभावित आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here