पहलगाम घटना के बाद बढ़ी घाटी की सुरक्षा, 33 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. उत्तरी कश्मीर के तीनों सीमावर्ती जिलों बारामुला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है साथ ही चेक प्वाइंट स्थापित किए गए हैं. वहीं नियंत्रण रेखा की तरफ जाने वाले सभी राजमार्गों पर बीएसएफ, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ तैनात किया गया है.

पहलगाम हमले के बाद अधिकारियों ने कमान पोस्ट, केरन और गुरेज घाटी जैसे सभी सीमावर्ती पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है. वहीं विभिन्न सेक्टरों में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर रहने वाले लोग डरे हुए हैं. अपनी जान बचाने के लिए लोग सामुदायिक बंकर तैयार कर रहे हैं.

33 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान

आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 33 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. इस बीच पुलिस ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के घरों पर डोडा और किश्तवाड़ में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने डोडा जिले के भद्रवाह, भल्ला, गंदोह और साजान इलाके में 13 ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं किश्तवाड़ जिले में भी कई जगहों पर 13 ठिकानों पर छापेमारी की है.

9 आतंकियों के घर हुए जमींदोज

इससे पहले पुलिस ने बांदीपोरा, पुलवामा और शोपियां जिलों में तीनआंतिकयों के घरों को जमींदोज कर दिया है. अब तक आतंकवादियों के 9 घरों पर एक्शन लिया गया है और इनके घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने महज 5 दिनों में ही घाटी में 500 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे हैं.

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत

दरअसल बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई ती वहीं कई लोग जख्मी हो गए थे. इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. दहशतगर्दों की इस कायराना हरकत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है, साथ ही सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here