उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई की।
अधिकारी ने बताया कि आतंकी मददगार को हंदवाड़ा के यूनिसू इलाके में लगाए गए नाके पर पकड़ा गया। उसकी पहचान इशफाक मजीद डार निवासी सोपोर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।