श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 10वीं अखिल भारतीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है और पुलिस न केवल आतंकवाद से लड़ रही है बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखकर नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है।

उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति ने सामाजिक और आर्थिक विकास को गति दी है और लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। उन्होंने पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की सराहना करते हुए कहा कि आतंकवादियों की सहायता प्रणालियों को ध्वस्त किया गया है और सीमा पार घुसपैठ को रोका गया है। सिन्हा ने खुफिया जानकारी पर आधारित अभियानों और बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर भी जोर दिया ताकि नागरिकों के लिए भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

इस प्रतियोगिता में जूडो के अलावा वुशू, पेंचक सिलाट, ताइक्वांडो और कराटे की भी स्पर्धाएं होंगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में 2,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, विशेष महानिदेशक समन्वय एसजेएम गिलानी, सशस्त्र पुलिस महानिदेशक आनंद जैन सहित पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।