जम्मू। कुछ दिन पूर्व उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया आतंकी पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था। मारे गए आतंकी की पहचान नोमान जियाउल्लाह के रूप में हुई है। मारा गया यह आतंकी 27 जुलाई को मच्छल क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा था।

कुपवाड़ा के मच्छल क्षेत्र में मटका पोस्ट पर घुसपैठ करने का प्रयास करते हुए देखा गया। इस आतंकी ने अपने साथियों के साथ बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) कार्रवाई को अंजाम देने की योजना बनाई थी। लेकिन सतर्क जवानों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम बना दिया। कहा जा रहा था कि बैट दस्ते में कुल 13 लोग थे जिनमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकी थे।

पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो के रूप में हुई पहचान

इस हमले में भारतीय सेना का एक जवान भी बलिदान हुआ था। सुरक्षाबलों ने जब इस हमले का जवाब दिया तो यह कमांडो मारा गया था। उसके पास से एक एके-56 राइफल, एक कमांडो चाकू, एक डायरी व अन्य सामान मिला था। अब मारे गए घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो नोमान जियाउल्लाह के रूप में हुई है। नोमान हाफिज सईद और सैयद सलाहुदीन का करीबी था और पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में था।

पाकिस्तानी सेना ने जियाउल्लाह को भारत में घुसपैठ के लिए किया था तैयार

रिपोर्टों से पता चलता है कि जियाउल्लाह को पाकिस्तानी सेना ने भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार किया था। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित उसकी तस्वीरों में वह विशेष सेवा समूह ट्रैकसूट में दिखता है। इसके अतिरिक्त हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन के साथ जियाउल्लाह की तस्वीरें कई प्लेटफार्मों पर सामने आई हैं। इससे यह भी साफ हो जाता है कि पाकिस्तानी आतंकी नेटवर्क के भीतर उसके बहुत अच्छे संबंध थे।