उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी तहसील स्थित दही चोलन क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक किशोर की जान चली गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बच्चे पहाड़ी इलाके में बैठे थे, जब अचानक ऊपर से एक बड़ा पत्थर लुढ़ककर आया और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 13 वर्षीय साजिद सफीर मुगल, पुत्र सफीर अहमद मुगल, निवासी धनी सैयदान की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, दूसरा बच्चा 10 वर्षीय आदिल मुगल, पुत्र इम्तियाज मुगल, निवासी धनी सैयदान, गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार केंद्र बोनियार पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सभी संभावित वजहों की गहनता से जांच की जा रही है।