जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को आतंकवादी संगठनों से जुड़ाव के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। यह कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद 311(2)(C) के तहत की गई है, जो राज्य को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में बिना लंबी जांच के कर्मचारी को बर्खास्त करने का अधिकार देता है।
बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में शामिल हैं:
- खुर्शीद अहमद राथर, करनाह, कुपवाड़ा में शिक्षक
- सियाद अहमद खान, केरन, कुपवाड़ा में भेड़ पालन विभाग में सहायक स्टॉकमैन
जांच एजेंसियों के अनुसार, दोनों कर्मचारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे। उनके खिलाफ जुटाए गए सबूतों में आतंकियों को मदद पहुंचाने, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और देशविरोधी तत्वों के संपर्क में होने जैसी गंभीर बातें शामिल हैं।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद और उससे जुड़े किसी भी काम के प्रति उसकी नीति जीरो टॉलरेंस की है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।