नकाब पहनकर पुलिस को चकमा दे रहे शातिर अपराधी; जम्मू में बढ़ रही लूट की वारदातें

जिले में नकाबपोश बदमाश पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। अपराधियों का ये नया पैंतरा है। पिछले एक महीने में नकाबपोश बदमाश तीन बड़ी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। चोरियों की वारदात भी जोड़ दें तो लिस्ट लंबी है। वारदात के बाद ये आसानी से पहचान में न आएं या फिर सीसीटीवी में कैद होने पर पता न चले, इसलिए नकाब का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

यूं तो कोरोना महामारी से पहले मास्क का प्रयोग बहुत कम था। महामारी में इसे अनिवार्य कर दिया। लेकिन, मौजूदा समय में कोई महामारी नहीं। बावजूद इसके मुंह पर मास्क पहनने का चलन बढ़ गया है। खासकर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें नई सिरदर्दी हुड कल्चर का बढ़ता हुआ पहनावा भी है।

हुड कल्चर पर कई गाने भी बन रहे हैं। इन गानों में मुंह को ढकने को लेकर फैशन की तरह दिखाया जाता है। इस वजह से भी युवाओं में नकाब या मास्क पहनने का प्रचलन बढ़ रहा है। एक फरवरी को शहर के ग्रेटर कैलाश इलाके में फव्वारा चौक स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया।

टोके के बल पर बदमाश करीब 1.5 किलो सोने के आभूषण ले उड़े। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन दोनों बदमाशों ने हेलमेट से चेहरे को ढका हुआ था। हेलमेट के भीतर भी मुंह को पूरी तरह से ढका हुआ था। पुलिस आरोपियों की पहचान न होने के चलते इन तक पहुंच नहीं पा रही।

इसी तरह शहर के फ्लाएं मंडाल में बीती चार फरवरी की शाम को तीन युवकों पर बदमाशों ने गोलीबारी की। गनीमत रही कि कोई भी युवक गोलियों की चपेट में नहीं आया। इसके बाद बदमाश युवकों की गाड़ियों के शीशे तोड़कर भाग गए। इस वारदात में शामिल बदमाशों ने भी नकाब से अपना चेहरा ढक रखा था। इस मामले में भी पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

नकाबपोश अपराधियों की और वारदातें

केस 1 
थाने से 300 मीटर की दूरी पर लाखों की लूटगणतंत्र दिवस की रात को कठुआ जिले के राजबाग थाने से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में चार नकाबपोश घुस गए। नकाबपोशों ने धारदार हथियारों के बल पर घरवालों को बंधक बना लिया। इसके बाद नकाबपोश लुटेरे घर से करीब 20 हजार की नकदी और ढाई लाख के गहने चुरा ले गए। लुटेरे घर में रखी लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक भी लूट ले गए।

केस 2
30 सेकंड से भी कम समय में स्कूटी चोरी
10 दिसंबर, 2024 की शाम को शहर के पॉश इलाके गांधीनगर से एक नकाबपोश चोर ने स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांधीनगर निवासी निखिल मेहता के घर के बाहर खड़ी स्कूटी को नकाबपोश 30 सेकंड से भी कम समय में लेकर भाग गया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

केस 3
चोरी की स्कूटी छोड़ बुलेट ले उड़ा चोर12 दिसंबर, 2024 को शहर के गांधीनगर इलाके से ही एक नकाबपोश चोर चोरी की स्कूटी लेकर एक दुकान पर आया। कुछ समय दुकान के आसपास मंडराकर चोर स्थिति का जायजा लेता है। फिर चोरी की स्कूटी को छोड़कर दुकान के पास खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल ले उड़ा।

पुलिस निकाल लेगी इनसे निपटने का तरीकाबदमाश अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब या दूसरी चीजों से अपना चेहरा ढक लेते हैं। इससे उनको लगता है कि पुलिस की पकड़ में नहीं आएंगे। इसके लिए पुलिस कोई न कोई रास्ता निकाल लेगी। हालांकि सिर्फ चेहरा ढकने से अपराधी पुलिस से शिकंजे से नहीं बच सकते। एसपी वैद, पूर्व डीजीपी, जम्मू-कश्मीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here