झारखंड में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में बुधवार तड़के हुई।

कोलहन संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज रतन चौथे ने बताया, ‘सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सुबह करीब छह बज कर 35 मिनट के आसपास सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। तलाशी अभियान के दौरान एक महिला समेत दो शव बरामद किए गए।’

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो इंसास राइफल भी बरामद की गई हैं। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here