केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। झारखंड में इस बार छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 10वीं बोर्ड में 92.16% और 12वीं बोर्ड में 88.16% छात्र सफल रहे हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा, “सीबीएसई की 12वीं और 10वीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्रों को बधाई। जिन छात्रों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिला है, वे निराश न हों, और मेहनत जारी रखें। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी बधाई और शुभकामनाएं।”
मुख्यमंत्री ने उन छात्रों को भी प्रेरित किया, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, और उन्हें आगे मेहनत करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने इस सफलता में योगदान देने वाले अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 88.39% रहा। इस वर्ष 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 14,96,307 छात्र सफल रहे। पिछले साल का पास प्रतिशत 87.98% था, यानी इस बार 0.41% की मामूली वृद्धि हुई है।
देशभर में विजयवाड़ा क्षेत्र सबसे अच्छा रहा, जहां 99.60% छात्रों ने परीक्षा पास की। त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.32% के साथ दूसरे स्थान पर रहा। प्रयागराज क्षेत्र का पास प्रतिशत 79.53% था। दिल्ली पश्चिम क्षेत्र का रिजल्ट 95.37%, दिल्ली पूर्व का 95.06%, चंडीगढ़ का 91.61%, पंचकूला का 91.17%, और देहरादून का 83.45% रहा।
जवाहर नवोदय विद्यालयों का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा, जहां 99.29% छात्र सफल हुए। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का पास प्रतिशत 91.57% और निजी स्कूलों का 87.94% था।