झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन किस करवट बैठेंगे इसे लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दो दिन से राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उनके बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हैं. इन सब के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जब भी झारखंड का इतिहास लिखा जाएगा, चंपई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा.

राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना ने कहा है कि जिस पार्टी ने आपको सब कुछ दिया, आपने अपने आत्मसम्मान को गिरवी रख कर सरकार को तोड़ने का काम कर रहे थे. जब समय रहते चीजें सामने आ गई तो आप सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और अपना मुंह छिपा रहे हैं. गुरुजी ने आपको कहां से कहां तक पहुंचाया. एक साधारण व्यक्ति को मान और सम्मान दिया. पार्टी में बड़ा ओहदा भी मिला. मंत्री बने और हेमंत सोरेन ने आपको मुख्यमंत्री भी बनाया, लेकिन आपने राज्य को मौका परस्ती के दलदल में झोकना चाहा.

भरत ने राम को सिंहासन पर बैठने का आग्रह किया था…

जेएमएम नेता ने आगे कहा कि जब आपको मुख्यमंत्री बनाया जा रहा था तो पार्टी के सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन की बात मानी थी. खुद जब मुख्यमंत्री बनने की बात आई थी तो आपको बुरा नहीं लगा था, तब आपको प्रोटोकॉल के खिलाफ नहीं लगा था, तानाशाही नहीं लगी थी. हमारे नेता हेमंत सोरेन जब जेल से छूटकर आए तो आप कैबिनेट की बैठक में व्यस्त थे. इतिहास गवाह है कि जब भगवान राम वनवास से लौटे थे तो भरत ने उनका स्वागत कर उन्हें राज सिंहासन पर बैठने का आग्रह किया था.

झारखंड के मंत्री ने चंपई सोरेन पर मुख्यमंत्री रहते हुए अकेले निर्णय लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हर विभाग में आपका हस्तक्षेप था, हर मंत्रालय में वे खुद ही निर्णय लेने लगे थे. तब तो उनको तानाशाही महसूस नहीं हुआ. दूसरे को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले और झूठा सहानुभूति इक्क्ठा करने के चक्कर में चंपई दा अपने कुकर्मो को भूल गए हैं शायद!

‘बुरे दौर में बीजेपी से सेटिंग बैठा रहे थे चंपई’

मंत्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि जब जेएमएम और इंडिया गठबंधन बुरे दौर से गुजर रहा था तो चंपई सोरेन बीजेपी से सेटिंग बैठाने में व्यस्त थे. तब आप बीजेपी से अपना पीआर बढ़ाने और उनके नेताओं को खुश करने में लगे थे. आपको मुख्यमंत्री की कुर्सी अनुकंपा के आधार पर मिली थी, लेकिन आप उसे अधिकार समझने लगे थे. 2019 का विधानसभा चुनाव पार्टी ने आपके चेहरे पर नहीं बल्कि हेमंत सोरेन के चेहरे पर लड़ा था. पार्टी ने आपको जो सम्मान दिया आप उसे पचा नहीं पाए. कुर्सी से आपका मोह नहीं छूट रहा था.

‘आज आप हरिशचंद्र बनने लगे’

झारखंड के मंत्री ने कहा कि आज भी जब बीजेपी में आपकी दाल नहीं गली, बाबूलाल मरांडी आपके जॉइनिंग का विरोध कर रहें हैं तो आप हरिशचंद्र बनने लगे हैं. आपके पास एक विकल्प था जिसे आपने गंवा दिया है. आपने रातों रात अपने घर और गांव से जेएमएम का झंडा उतार कर गायब करावा दिया. हम लोग झारखंडी हैं, रिश्ता बनानेत हैं तो दिल से बनाते हैं स्वार्थ से नहीं. आपने पार्टी को नहीं बल्कि झारखंड की माटी को धोखा दिया है.