रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM नेता चंपई सोरेन ने इशारों ही इशारों में नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार शाम को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा… हम नया संगठन भी बना सकते हैं और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिला तो दोस्ती करके आगे बढ़ेंगे और समाज और राज्य की सेवा करूंगा… जनसमर्थन ने हमारा हौसला बुलंद कर दिया है”।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही हैं। हालांकि, मंगलवार देर रात उन्होंने कहा कि वह अभी किसी भी बीजेपी नेता से नहीं मिले हैं और यह सारी बात अफवाह है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके सामने सारे विकल्प खुले हैं।
चंपई सोरेन ने बताई थी ‘मन की बात’
इससे पहले चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने मन की बात साझा की थी। चंपई सोरेन ने 18 अगस्त को लिखा था, पिछले तीन दिनों से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था।
उन्होंने आगे लिखा, मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हम ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस बीच कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता। इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया।