झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर के घुसपैठियों को गैस सिलेंडर देने पर विवाद हो गया है। भाजपा ने कांग्रेस नेता के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। अब झारखंड भाजपा के सह-प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा है कि घुसपैठियों के साथ ही कांग्रेस को भी बांग्लादेश निर्वासित कर देना चाहिए।
सरमा ने राहुल गांधी को घेरा
हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि 'गुलाम अहमद मीर का कहना है कि वे घुसपैठियों को गैस सिलेंडर देंगे, वे तो घुसपैठियों को रोटी और माटी, दोनों दे रहे हैं क्योंकि ये कांग्रेस का वोटबैंक हैं। ये राहुल गांधी की भाषा है और वे (गुलाम अहमद मीर) बिना राहुल गांधी की मंजूरी के ऐसा बयान नहीं दे सकते। हमें चाहिए कि घुसपैठियों के साथ ही कांग्रेस को भी बांग्लादेश निर्वासित कर देना चाहिए।'
क्या कहा था गुलाम अहमद मीर ने
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने हाल ही में बोकारो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तंज कसा और कहा कि, 'भाजपा का नारा है- बंटोगे तो कटोगे, जबकि हमारा नारा है- लोगों को जोड़ना है। कांग्रेस और हमारे गठबंधन के नेता हमेशा लोगों को जोड़ने में विश्वास रखते हैं। सिलेंडर देने में ना हिंदू देखा जाएगा, ना मुसलमान और ना घुसपैठिया देखा जाएगा।'
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने गुलाम अहमद मीर के बयान का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि 'गुलाम अहमद मीर ने साफ कहा है कि हम सभी को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। हम सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आदिवासी, गैर आदिवासी, दलित सभी को सिलेंडर देंगे। भाजपा की नजरों में मुस्लिम घुसपैठिए हैं, इसलिए मीर साहब की बात का मतलब है कि सभी मुस्लिमों को, जो देश के नागरिक हैं, उन्हें भी गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।'