झारखंड में कांग्रेस को नहीं मिलेगा डिप्टी सीएम का पद, 4 मंत्री पद से करना पड़ेगा संतोष!

झारखंड में 28 को हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण होगा. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन आज दिल्ली पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात भी की. इस बीच कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके वाली बात भी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद नहीं मिलेगा. जेएमएम ने यह पद देने से मना कर दिया है. दो दिन पहले खबर आई थी कि हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को साफ बता दिया था कि सरकार में पहले जो व्यवस्था चल रही थी वही चलेगी.

जानकारी के मुताबिक, झारखंड में कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद भले न मिले लेकिन 4 मंत्री पद जरूर मिलेंगे. 4 मंत्री पद के लिए जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं उसमें रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी और अनूप सिंह और श्वेता सिंह में से कोई शामिल हो सकते हैं. इसमें शुरू के तीन नेता हेमंत सोरेन की पहले की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. चौथे नाम को लेकर पार्टी के भीतर अभी माथापच्ची चल रही है.

अनूप सिंह और श्वेता सिंह पर फंसा है पेंच

अनूप सिंह धनबाद से आते हैं, सवर्ण और राजपूत समाज से हैं. राजेन्द्र सिंह के बेटे हैं, रसूखदार, बड़ा, पुराना और मजदूर यूनियन की सियासत पर पकड़ रखने वाला परिवार है. दूसरी ओर श्वेता सिंह, बोकारो के बड़े नेता समरेश सिंह की बहू हैं. यूथ कांग्रेस से हैं, पिछला चुनाव कम मतों से हारी थीं, पहली बार जीती हैं. अब हाईकमान को इन दो नामों में से किसी एक पर मुहर लगाना है.

राहुल की मौजूदगी में खरगे से मिले हेमंत सोरेन

दिल्ली पहुंचे हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेने के साथ राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. हालांकि, उनकी इस मुलाकात को केवल एक औपचारिक भेंट बताया जा रहा है. इसके बाद हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना ने अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की.

झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा को 34 सीटों पर जीत मिली है. 81 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस को मात्र 16 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. 4 सीट आरजेडी को मिली है. वहीं, बीजेपी 21 सीट जीतने में सफल रही है. एक सीट एजेएसयूपी और एलजेपीआरवी को मिली हैं और 2 सीदें सीपीआईएमएल को मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here