नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान शहीद


ओडिशा और झारखंड की सीमा पर शनिवार को नक्सल रोधी अभियान के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान शहीद हो गए।

शहीद जवान की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी सहायक उपनिरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो सीआरपीएफ की 134वीं बटालियन से जुड़े थे। वह उस टीम का हिस्सा थे, जो 27 मई को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक पत्थर खदान के पास माओवादियों द्वारा लूटे गए विस्फोटक सामग्री की तलाश के लिए सारंडा जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी।

पुलिस के मुताबिक, तलाशी अभियान में ओडिशा पुलिस, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शामिल थी। इसी दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट हो गया, जिससे सत्यवान कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनका निधन हो गया।

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया EPFO अधिकारी
दूसरी ओर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को ओडिशा के बरहामपुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के एक वरिष्ठ अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

सीबीआई के अनुसार, आरोपी वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक, एक निजी कंपनी के आवेदन को ईपीएफओ पोर्टल पर मंजूरी देने के बदले शिकायतकर्ता से ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा था।

जांच एजेंसी ने शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here