शराब पीने को लेकर सास-बहू में झगड़ा, कमरे में बंद कर लगा ली आग; एक की मौत

झारखंड के दुमका जिले के काठीकुंड थाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सासा और बहू के बीच शराब लेकर झगड़ा हो गया. इससे नाराज होकर सास ने बहू और खुद को एक कमरे में बंद करके आग लगा ली. आग में झुलसने के बाद दोनों गंभीर रुप से घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहीं इलाज के दौरान सास की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, दुमका जिला के काठीकुंड थाना अंतर्गत बड़ा भुईभंगा गांव की रहने वाली अधेड़ उम्र की सास रानी पहाड़िन और उनकी बहू सुंदरी देवी के बीच मंगलवार की शाम शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था, सास रानी पहाड़िन शराब के नशे में थी और उसे उसकी बहू सुंदरी देवी शराब पीने से रोक रही थी. इसी दौरान सास और बहू के बीच विवाद शुरू हो और देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ा की सास रानी ने खुद को और अपनी बहू सुंदरी देवी को घर के एक कमरे में बंद कर लिया और कमरे में आग लगा ली.

सास की हो गई मौत

इस घटना में सास रानी पहाड़िन और बहू सुंदरी देवी गंभीर रूप से झुलस गईं. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए दुमका जिला के ही फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सास रानी पहाड़िन की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से झुलसी बहू जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मृतक सास के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. घटना के वक्त मृतक सास के तीनों बेटे घर से बाहर मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. मामले की जानकारी मृतक के बेटों को भी दे दी गई है. पूरे मामले में काठीकुंड थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.

रांची में भी आग से जलकर एक की मौत

दुमका जिले की घटना से पहले झारखंड की राजधानी रांची के सोनाहातु थाना क्षेत्र अंतर्गत के डिबाडीह गांव के रहने वाले लगभग 45 साल के रंजीत साहू और उनकी लगभग 40 साल की पत्नी मीना देवी की घर मे भीषण आग लगने से मौत हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here