पहले मारकर बेहोश किया, फिर काटा पति का गला; रेसलर पत्नी की खौफनाक साजिश

झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. इस वारदात में पुलिस ने युवक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत छह लोगों को अरेस्ट किया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ही इस वारदात की मास्टरमाइंड है. अवैध संबंधों में बाधा बनने पर उसने ना केवल अपने पति की बर्बरता पूर्वक हत्या की है, बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी भी बना दी.

यह वारदात कर्रा थाना क्षेत्र में रांची रोड पर 17 फरवरी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी खुशबू है. फिलहाल वह डुमरी के एक स्कूल में नौकरी करती है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि स्कूल में ही एकाउंटेंट प्रदीप कुजूर से उसके अवैध संबंध थे. प्रदीप अक्सर उसके घर भी आता था, लेकिन उसके पति संदीप टोप्पो उसे पसंद नहीं करते थे. इस बात के लिए आए दिन उनके बीच झगड़े भी होते थे.

प्रेमी के साथ दिया वारदात को अंजाम

इधर, प्रदीप के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ने पर उसके पति ने नौकरी छोड़ने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. ऐसे हालात में खुशबू ने भी प्रदीप के साथ मिलकर अपने पति को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि खुशबू 17 फरवरी को अपने पति संदीप के साथ कार में सवार होकर रांची जा रही थी. साजिश के तहत खुशबू अपनी लोकेशन अपनी सखी प्रिया को बता रही थी और प्रिया उसके प्रेमी प्रदीप को. इसके बाद संदीप जैसे ही कर्रा थाना क्षेत्र में के छाता नदी के पास पहुंचा, आरोपियों ने उसकी गाड़ी रुकवा ली.

खुद के अपहरण की उड़ाई अफवाह

यहां पर आरोपियों ने पहले संदीप को शराब पिलाया और फिर हॉकी स्टिक से मारकर उसे बेहोश कर दिया. वहीं बेहोशी की हालत में संदीप का गला काट दिया. वारदात के बाद सभी आरोपी रांची पहुंचे और खुशबू को वहीं छोड़ कर फरार हो गए. इसके बाद खुशबू ने पुलिस को सूचना दे दी कि बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया था. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी भी बरामद कर ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here