झारखंडवासियों के लिए खुशखबरी, टाटानगर और पुरी के बीच शुरू होगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

अगर आप झारखंड या ओडिशा में रहते हैं और ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। भारतीय रेलवे टाटानगर और पुरी के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है।

यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 514 किलोमीटर की दूरी को 8 घंटे से भी कम समय में तय करेगी, जो मौजूदा ट्रेनों के मुकाबले काफी तेज और आरामदायक होगी। अब लंबी यात्रा न तो थकाने वाली होगी और न ही स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

स्टॉपेज:
यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकने वाली है, जिससे यात्रा के दौरान आपको आरामदायक अनुभव मिलेगा। ट्रेन के स्टॉपेज घाटशिला, झाड़ग्राम, बालेश्वर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, और खुर्दा रोड जंक्शन पर होंगे।

समय:
वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:00 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन पुरी से 2:30 बजे चलेगी और रात 10:30 बजे टाटानगर लौटेगी। यह समय उन यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक होगा, जो दिनभर में यात्रा करना चाहते हैं, चाहे वह पर्यटन हो या व्यापार।

कोच और किराया:
ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिनमें दो तरह की सीटें उपलब्ध रहेंगी:

  • AC चेयर कार: लगभग ₹1500
  • एग्जीक्यूटिव AC: लगभग ₹2400

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here