चौथी बार हेमंत सोरेन लेंगे सीएम पद की शपथ; राहुल-तेजस्वी समेत शीर्ष नेता समारोह में हो सकते हैं शामिल

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। 28 नवंबर को वे राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यह चौथी बार है जब वह सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। 

56 सीटों पर जीती इंडिया गठबंधन 
झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन ने शनिवार को लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की और 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतीं। उन्होंने बरहेट सीट पर भाजपा के गमालियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराया है।

यह नेता हो सकते हैं शामिल
कांग्रेस नेता ने बताया, ‘इंडिया ब्लॉक के सभी शीर्ष नेताओं को मोराबादी मैदान में 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।’

जहां तक मंत्री पद का सवाल है, इस बात की पूरी संभावना है कि हर चार सीटों पर एक मंत्री पद की शुरुआती योजना के अनुसार, सबसे पुरानी पार्टी से चार मंत्री हो सकते हैं।

किसे कितनी सीटें मिलीं?
झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 पर जीत हासिल की, जो पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक संख्या है। कांग्रेस को 16, आरजेडी को चार और सीपीआई (एमएल) को दो सीटें मिली हैं। समझौते के मुताबिक आरजेडी को एक मंत्री पद मिल सकता है। इन सब राजनीतिक आंकड़ों के बीच शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

रविवार को राज्यपाल से की थी मुलाकात
इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से सोरेन को विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद सोरेन ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 28 नवंबर को उन्हें शपथ दिलाने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने गुरुवार को बताया था, ‘मैंने राज्यपाल से मुलाकात की। हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया और गठबंधन के सहयोगियों का समर्थन पत्र उन्हें सौंप दिया। उन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here