गोमिया थानांतर्गत महावीर स्थान में किशोरी को जूते चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाने और अपमानित करने के मामले में सोमवार को बाल कल्याण समिति ने संज्ञान में ले लिया है।
इसे लेकर पुलिस अधीक्षक बोकारो, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस अफसर बोकारो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बोकारो को भी अवगत कराया गया है।
इधर, इस मामले में मंगलवार को 20 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि मामला घृणित है और संबंधित थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
संबंधित पदाधिकारियों को छानबीन करने के साथ पीड़िता को तत्काल बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है।बता दें कि सोमवार को दैनिक जागरण ने प्रमुखता के साथ इस खबर को प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन के साथ बाल कल्याण समिति हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की है।
क्या है पूरा मामला
- उधर, सोमवार अलसुबह पीड़ित परिवार गोमिया थाना पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मामला डेढ़ माह पुराना है।
- जब वह गांव की एक सहेली के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां गई थी। इस दौरान सहेली के स्वजनों ने गोमिया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया।
- दो दिन बाद जब वह लौटी तो थाने गई। थाने में बिना आरोप-प्रत्यारोप के मामला शांत हो गया था।
- पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ माह बाद रविवार को पुनः उसकी सेहली के स्वजन कुछ ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंचे और मारपीट करने के साथ गाली-गलौज की।
- किशोरी और उसकी मां के चेहरे पर कालिख पोत दी और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाकर अपमानित किया।
फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस दौरान कई लोगों ने फोटो खींची और वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी कर दिया।पीड़िता ने कहा कि इसके साथ ही आरोपितों ने उसे गांव से भाग जाने की भी धमकी दी। नहीं भागने पर किशोरी और उसकी मां के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की भी धमकी दी गई।
घटना के बाद घर में ही दुबकी रहीं पीड़िताएं
इस घटना के बाद रविवार को रातभर दोनों अपने घर में दुबकी रहीं। आरोप है कि इस दौरान भी आरोपितों ने उनकी काफी खोजबीन की।किसी प्रकार रात गुजारने के बाद सोमवार सुबह पांच बजे ही दोनों गोमिया थाना पहुंच गईं और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
घटना को लेकर रविवार को गोमिया थाना प्रभारी ने बताया था कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। उधर, स्वांग उत्तरी पंचायत के पूर्व उप मुखिया राजू कुमार चौहान के साथ कई लोगों ने पूरे मामले को असामाजिक बताया। दुख जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पीड़ित के आवेदन पर कार्रवाई होगी
20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
गोमिया थानांतर्गत महावीर स्थान में किशोरी और उसकी मां के मुंह में कालिख पोतने के साथ जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाने के मामले में स्थानीय गोमिया थाना पुलिस ने आठ नामजद सहित 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।इसमें शंकर उर्फ चरका रविदास, विजय रविदास, राजकुमार रविदास, लालू रविदास, नूनू चंद रविदास, राजेश रविदास, चरकी देवी व ललकी देवी के साथ 12 अन्य अज्ञात शामिल हैं।उधर, मामले को लेकर एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा है कि महिला और किशोरी का सामाजिक अपमान करना घोर निंदनीय घटना है। संबंधित थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। घटना में जितने भी लोग आरोपित हैं, सबकी गिरफ्तारी होगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
महिला को घर और किशोरी को नानी के पास भेजा
पूरे घटनाक्रम के बाद दोनों पीड़िता को मंगलवार को बाल कल्याण समिति बोकारो लाया गया। समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि पीड़िताओं से पूछताछ करने और विधिवत प्रक्रिया के बाद किशोरी को उसकी नानी को सौंप दिया गया है। महिला को वापस घर भेज दिया गया है।मामले में दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी जैसी जो भी बात सामने आएगी, उसे केस डायरी में दर्ज कराया जाएगा। बता दें कि मामले को लेकर बाल कल्याण समिति ने संज्ञान लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया था।