झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में दो लोगों की मॉब लिंचिंग किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, लोगों ने बकरी चोरी करते हुए दो लोगों को पकड़ लिया और फिर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान बकरी चोरी करने आए लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव का है. शुक्रवार रात को किशुक बेहरा और भोला महतो को बकरी चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया था. जिसके बाद लोगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के दौरान दोनों आरोपियों की मौत हो गई.

दो लोगों की मॉब लिंचिंग

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों की पिटाई की गई, उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं जब उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया को डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना से जुड़े मामले में बकरी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना से जुड़े अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भीड़ ने जमकर पीटा

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बकरी के मालिक ने दो युवकों को बकरी चोरी करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए. भीड़ ने मिलकर दोनों आरोपियों की पिटाई शुरू कर दी. वहीं पिटाई की वजह से दोनों की मौत हो गई.

बकरी चोरी करने पहुंचे थे युवक

उन्होंने की घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस टीम ने बकरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.