झारखंड: पूर्वी सिंहभूम में बकरी चोरी के आरोप भीड़ ने की दो लोगों की हत्या

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में भीड़ ने एक पीट-पीटकर कथित तौर पर दो लोगों की हत्या कर दी। उन्हें एक बकरी की चोरी करते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने कहा, घटना चकुलिया थाना क्षेत्र के जोडसा गांवा में शुक्रवार की रात हुई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रिशर्भ गर्ग  ने कहा, दोनों को बकरी चुराते हुए उसके मालिक ने पकड़ लिया। इसके बाद मालिक ने भीड़ के साथ मिलकर उनकी पिटाई की और उनमें से एक वहीं गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा, हमने बकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।

पलामू से टीएसपीसी का सदस्य गिरफ्तार
भाकपा (माओवादी) से अलग हुए समूह टीएसपीसी के एक सदस्य को पलामू जिले से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अनिल भुइयां (35 वर्षीय) के रूप में हुई है और वह पिछले सात वर्षों से माओवाद से जुड़े कई मामलों में वांछित था। भुइयां को शुक्रवार रात विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घासीदाग इलाके से गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने परिवार से मिलने आया था।   

विश्रामपुर के थाना प्रभारी सौरव कुमार ने कहा, ‘हमें विश्रामपुर इलाके में भुइयां की मौजूदगी के बारे में गोपनीय सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) का स्वयंभू क्षेत्रीय कमांडर 2018 में मोहम्मदगंज में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल था, जहां उसने हमले का नेतृत्व किया था।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here