लातेहार में नक्सली हमला: खनिज सर्वे स्थल पर 8 गाड़ियों को फूंका

झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए सुरक्षा बल लगातार सघन अभियान चला रहे हैं। इसी बीच लातेहार जिले से नक्सली हिंसा की एक बड़ी घटना सामने आई है। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित तोरीसोत गांव में खनिज सर्वेक्षण कर रही एक टीम की साइट पर नक्सलियों ने हमला कर आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस हमले में करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

घटना उस समय हुई जब सीएमपीडीआई नामक खनिज सर्वेक्षण कंपनी की टीम अपने कार्य में लगी थी। तभी भारी हथियारों से लैस नक्सलियों का एक समूह वहां पहुंचा और दो ड्रिलिंग मशीनों सहित कुल आठ वाहनों में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सलियों ने हवाई फायरिंग कर लोगों में भय का माहौल पैदा किया। इस हमले से क्षेत्र में रातभर तनाव बना रहा।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, बालूमाथ डीएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले को किस नक्सली संगठन ने अंजाम दिया है।

गौरतलब है कि महज तीन दिन पहले इसी जिले के महुआडांड़ थाना अंतर्गत ओरसापाट गांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण साइट पर हमला कर मुंशी मोहम्मद अयूब खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस हमले में भी दो गाड़ियों और एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here