राहुल गांधी ने झारखंड के चुनाव नतीजों पर झारखंड के लोगों का आभार जताया. महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने वायनाड में प्रियंका गांधी को मिली जीत पर गर्व जताया.
महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड की जनता ने इंडिया गठबंधन को जनादेश दिया है. इसके लिए दिल से धन्यवाद. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन की जीत के साथ साथ जल जंगल जमीन की रक्षा की जीत है.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित बताया. उन्होंने कहा कि हम इन नतीजों का विस्तार से विश्लेषण करेंगे. राहुल गांधी ने प्रदेश के सभी मतदाता बहनों और उनके समर्थक के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा और उनका आभार भी जताया.
वायनाड में जीत से महसूस हो रहा गर्व
वायनाड में बहन प्रियंका की जीत पर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि वायनाड में मेरे परिवार ने प्रियंका पर भरोसा किया है. मैं जानता हूं कि वह हमारे प्रिय वायनाड को प्रगति और समृद्धि के प्रतीक में बदलने के लिए साहस, करुणा और अटूट समर्पण के साथ नेतृत्व करेंगी.