सिवनी जिले के वरिष्ठ समाजसेवी और डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंगलवार को एक अप्रत्याशित घटना में मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण स्थल पर छह फीट गहरे गड्ढे में गिर गए। यह घटना शहर के गणेश चौक स्थित एक मंदिर में उस समय घटी जब वे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे और फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नियमित सेवा कार्य के दौरान पहुंचे थे मंदिर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. श्रीवास्तव लंबे समय से गणेश चौक स्थित मंदिर में सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। मंगलवार को वे प्रतिदिन की तरह पूजा और निर्माण कार्य का जायज़ा लेने पहुंचे थे। इस दौरान परिसर में मलबा भरने के लिए एक बड़ा गड्ढा तैयार किया गया था।
फोटो खिंचाने के प्रयास में बिगड़ा संतुलन
वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि डॉ. श्रीवास्तव एक तसले में मलबा भरकर गड्ढे में डालते हुए कैमरे की ओर देखकर कहते हैं, “एक तसला और… फोटो नहीं आई!” इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तसले सहित सीधे गड्ढे में गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद लोग तुरंत उनकी सहायता के लिए दौड़े।
सिर्फ मामूली चोटें, चिकित्सक स्वस्थ
गिरावट के बावजूद उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने हँसते हुए बताया कि फोटो खिंचाने के दौरान संतुलन खो बैठा था, लेकिन अब वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग इस वीडियो को अलग-अलग तरीके से शेयर कर रहे हैं, जिससे वह अब सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं।
वीडियो वायरल, लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक ओर जहां यह दृश्य लोगों के लिए मनोरंजन का विषय बन गया है, वहीं दूसरी ओर डॉ. श्रीवास्तव की सेवा भावना और सादगी की लोग सराहना भी कर रहे हैं। कई यूज़र्स उन्हें “जमीनी चिकित्सक” और “सच्चे समाजसेवी” के रूप में भी संबोधित कर रहे हैं।