खन्ना पुलिस ने नशा तस्करी में सक्रिय एक पति-पत्नी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से लगभग डेढ़ क्विंटल भुक्की चूरा-पोस्त बरामद हुआ। दोनों आरोपी पहले भी कई नशा मामलों में नामजद रहे हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अपने गिरोह में नए सदस्यों को शामिल करके पंजाब के युवाओं तक नशा पहुंचाने का नेटवर्क चला रहे थे। पंजाब सरकार के नशा-विरोधी अभियान के तहत खन्ना पुलिस ने इस नेटवर्क को तोड़ते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि ये नशा कहां से लाते थे और किस-किस को सप्लाई करते थे।

मौसा-भांजा 150 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार
डीएसपी मोहित सिंगला की अगुवाई में सीआईए स्टाफ खन्ना ने प्रेस टाइम मॉल, जीटी रोड के पास गुप्त सूचना के आधार पर नशा सप्लाई कर रहे मौसा और भांजे को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़ने के दौरान आरोपी ने गाड़ी भगाने की कोशिश की और एक महिला कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें नाकाम कर मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

10 ग्राम हेरोइन और अवैध पिस्तौल सहित एक और आरोपी गिरफ्तार
खन्ना पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को 10 ग्राम हेरोइन और अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। इस आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह नशा और हथियार कहां से आया।

एसपी पवनजीत ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया नशा-विरोधी अभियान पूरी मजबूती के साथ जारी रहेगा और तब तक इसे खत्म नहीं किया जाएगा, जब तक पंजाब पूरी तरह नशामुक्त नहीं हो जाता।