लाल किला बम विस्फोट मामले में एनआईए की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। फरीदाबाद के रहने वाले आरोपी शोएब को पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को अतिरिक्त 10 दिनों की हिरासत में भेज दिया। उसकी पिछली कस्टडी की अवधि खत्म होने पर उसे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अदालत में पेश किया गया।
सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तर्क दिया कि मामले से जुड़े कई अहम पहलू अभी सामने आने बाकी हैं। एजेंसी को आरोपी से पूछताछ जारी रखते हुए नेटवर्क, संभावित षड्यंत्र और अन्य संदिग्धों की पहचान पर काम करना है। अदालत ने इन्हीं आधारों पर शोएब की हिरासत बढ़ाए जाने की मांग स्वीकार कर ली।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने पिछली अवधि में आरोपी से व्यापक पूछताछ कर घटनाक्रम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग जुटाए थे, जिनकी पुष्टि और आगे की कड़ियों को जोड़ने के लिए एजेंसी को और समय की आवश्यकता है।
लाल किला धमाका मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बेहद संवेदनशील केस माना जाता है और जांच एजेंसी इसे उच्च प्राथमिकता पर लेकर आगे बढ़ा रही है।