देश में पीने के पानी की शुद्धता को लेकर चिंता लगातार बढ़ रही है। इंदौर में हाल ही में सामने आए दूषित जल संकट के बाद अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी गंभीर मामला देखने को मिला है। हैदराबाद के जेबी कॉलोनी में कई घरों में नलों से काला और बदबूदार पानी आ रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में भय और असंतोष बढ़ गया है।
घरों में काला और गंदा पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से वे संबंधित विभागों से शिकायत कर रहे हैं। एक निवासी ने बताया कि अधिकारी जांच करने आए और कहा कि समस्या का समाधान कर दिया गया है, लेकिन आज भी कई घरों में नलों से पूरी तरह काला पानी निकल रहा है।
इंदौर की स्थिति से मिलती-जुलती समस्या
हैदराबाद की यह स्थिति हाल ही में इंदौर में सामने आए जल प्रदूषण मामले की याद दिलाती है, जहां गंदे और सीवेज मिले पानी के कारण कई लोगों की मौत तक हो गई थी। दोनों ही मामलों में नागरिकों ने समय रहते शिकायत की थी, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल सका।
ओडिशा में बच्चों की बीमारी पर स्वास्थ्य विभाग की जांच तेज
इसी बीच, ओडिशा के खोरधा जिले में बच्चों के बीमार पड़ने के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय कर दिया है। जिला सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजन मित्रा ने बताया कि जांच के लिए सात सदस्यीय विशेषज्ञ टीम मौके पर मौजूद है। टीम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महामारी विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, तकनीशियन और प्रोग्राम मैनेजर शामिल हैं।
डॉ. मित्रा ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं और दोबारा परीक्षण किया जाएगा। कल लिए गए 20 खून के नमूनों में से 5 की रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि पानी के नमूनों की रिपोर्ट आज शाम या कल तक आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पहले सामने आए 49 मामलों की जांच निजी लैब में हुई थी, इसलिए उनकी रिपोर्ट की पुष्टि अभी पूरी तरह नहीं हो सकती।
डॉ. मित्रा ने कहा कि बीमारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि संक्रमण पानी, खाने या दोनों से फैल सकता है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।