इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 'मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0' में शामिल हुए। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य मध्यप्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का एक अग्रणी केंद्र बनाना है।
इस आयोजन का फोकस राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा तय करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश टियर-2 शहरों के तकनीकी विकास में नेतृत्व करेगा और राज्य में नई निवेश और नवाचार की संभावनाओं को बढ़ावा देगा।
कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों और व्यापार प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठक की। इस दौरान निवेश के नए अवसरों और सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
इसी अवसर पर 'मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025' (MP Space Tech Policy 2025) का मसौदा भी पेश किया गया। नीति का उद्देश्य उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र (Space Innovation Hub) के रूप में स्थापित करना है। यह पहल उज्जैन की प्राचीन खगोलीय विरासत को आधुनिक अंतरिक्ष अनुप्रयोगों से जोड़ेगी।
मसौदे के तहत निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहन दिया जाएगा और उपग्रह डिजाइन व प्रक्षेपण सेवाओं में सुधार के लिए राष्ट्रीय स्तर की पहल के अनुरूप दिशा निर्देश तय किए गए हैं।