राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क की जांच के तहत कई राज्यों में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। एजेंसी ने हरियाणा, बिहार और अन्य राज्यों में कुल 22 स्थानों पर तलाशी की कार्रवाई की।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, एनआईए उस नेटवर्क की तहकीकात कर रही है, जिसके जरिए उत्तर प्रदेश से बिहार के विभिन्न जिलों में हथियारों की तस्करी की जा रही थी। जांच टीमों ने इन स्थानों से दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े अन्य सबूत कब्जे में लिए हैं।
एजेंसी का मानना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और विभिन्न राज्यों में फैले कुछ गिरोहों के बीच समन्वय कर तस्करी का काम चलाया जा रहा था। तलाशी अभियान के दौरान कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है और मामले से जुड़े लोगों की गतिविधियों की कड़ियां जोड़ने का काम जारी है।