भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जबलपुर से प्रत्याशी यश घनघोरिया ने सबसे अधिक मत प्राप्त कर बढ़त बनाई है। यश, कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के पुत्र हैं और उन्हें कुल 3 लाख 13 हजार वोट मिले।
भोपाल से चुनाव लड़ रहे अभिषेक परमार दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 2 लाख 38 हजार वोट प्राप्त हुए। वहीं, तीसरे स्थान पर सीधी के देवेंद्र दादू और चौथे स्थान पर ग्वालियर के शिवराज यादव रहे।
प्रदेश अध्यक्ष पद के विजेता की अंतिम घोषणा दिल्ली में होने वाले इंटरव्यू के बाद की जाएगी। इस प्रक्रिया में शीर्ष तीन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। वहीं, भोपाल ग्रामीण के लिए राहुल मंडलोई को युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया है। संगठन ने प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष पदों के लिए भी चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली है।