मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के देवारी गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को नमाज पढ़ने की शिक्षा देने के आरोप सामने आए हैं। स्कूल से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित इस विद्यालय में हिंदू बच्चों को योगासन सिखाने के नाम पर नमाज का अभ्यास कराया जा रहा था, ऐसा अभिभावकों का आरोप है।
मामला तब प्रकाश में आया जब दीपावली की छुट्टियों के दौरान कुछ बच्चों ने घर पर वही क्रियाएँ दोहराईं। जब माता-पिता ने बच्चों से इसका कारण पूछा, तो वे घटना के बारे में बताने लगे।
इस पर लगभग दो दर्जन अभिभावक स्कूल पहुंचे और अपनी नाराजगी जताई। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी भी मौके पर पहुँचे और बच्चों से बयान दर्ज किए। इस बीच हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने स्कूल पहुंचे।
आरोपित शिक्षक जबूर अहमद तड़वी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभा रहे हैं और जांच में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।