मध्य प्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबेरेश्वर धाम में सोमवार को बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं के बीच अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और करीब छह श्रद्धालु घायल हो गए। मृत महिलाओं की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल प्रशासन और पुलिस उनकी पहचान में जुटे हैं।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी फैल गई, जिससे हालात को काबू में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। बताया गया है कि सावन महीने के अवसर पर आयोजित कांवड़ यात्रा को लेकर कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसी दौरान अचानक भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिससे दो महिलाएं दब गईं और मौके पर ही उनकी जान चली गई।

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।