पुणे। शहर के सदाशिव पेठ इलाके में सोमवार को छात्र संगठनों के बीच पोस्टर विवाद हिंसक रूप ले गया। बताया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यालय में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के छात्र संगठन के कुछ कार्यकर्ता घुस गए और हंगामा करने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार, वाडिया कॉलेज में कुछ पोस्टर लगाए गए थे जिनमें मनसे छात्र संगठन का बहिष्कार करने की बात लिखी थी। इन पोस्टरों पर एबीवीपी का नाम भी अंकित था। इस पर नाराज होकर मनसे के कुछ सदस्य सीधे एबीवीपी कार्यालय पहुंचे और दरवाजा बंद कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और मामले में मनसे छात्र संगठन के कुछ सदस्यों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। इसके साथ ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाए गए पोस्टरों की भी जांच शुरू की गई है।
एबीवीपी के एक सदस्य ने कहा कि पोस्टर उनके संगठन के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही मनसे छात्र संगठन के सदस्यों से बातचीत की थी, लेकिन वे दफ्तर में घुसकर हंगामा करना चाहते थे।
आरएसएस से जुड़ा एबीवीपी और मनसे के छात्र संगठन के बीच पोस्टर और विचारधारा को लेकर विवाद पुराने समय से लगातार होते रहे हैं। इस बार भी पोस्टर विवाद ने टकराव का रूप ले लिया। पुलिस अब जांच कर रही है कि असल में पोस्टर किसने लगाए थे। फिलहाल माहौल को शांत रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।