मुंबई के ताड़देव इलाके में सोमवार, 22 दिसंबर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। स्थानीय लोगों ने 18 वर्षीय दिव्यांग युवती के साथ छेड़खानी करते हुए ताड़देव में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संजय राणे को पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जिसमें ASI को माफी मांगते हुए देखा जा सकता है।
53 वर्षीय संजय राणे लोकल आर्म्स डिवीजन 2 में तैनात थे और घटना के वक्त पुलिस वर्दी में थे। घटना ताड़देव आरटीओ के पास, भाऊसाहेब हायर गार्डन में हुई। जानकारी के मुताबिक, ASI ने युवती के पास जाकर उसका उत्पीड़न शुरू किया, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दखल दिया और आरोपी को पकड़ लिया।
मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में नहीं था। मामले की जांच के लिए ASI का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
यह घटना न केवल पुलिस विभाग के लिए शर्मिंदगी का कारण बनी है, बल्कि समाज में भी भारी चर्चा का विषय बन गई है।