मुंबई। अभिनेत्री और भाजपा नेता नवनीत राणा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में अपने धर्म के लोगों से कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने की अपील की। उनका कहना है कि कुछ लोग ज्यादा बच्चे पैदा करके भारत को पाकिस्तान जैसा बनाने की योजना बना रहे हैं।
राणा ने कहा, "कुछ लोग खुलकर कहते हैं कि उनके चार बीवियां हैं और 19 बच्चे हैं। ऐसे में हम क्यों केवल एक बच्चे से संतुष्ट रहें? हमें भी कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि यह संदेश देशभक्ति के नजरिए से महत्वपूर्ण है।
मुंबई निगम चुनाव पर भी दी प्रतिक्रिया
नवनीत राणा ने मुंबई में होने वाले निगम चुनाव पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की मनसे के गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे अब अपने कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव प्रचार में सक्रिय नहीं हैं। उनका मानना है कि यह गठबंधन स्थानीय चुनावों में भी कमजोर प्रदर्शन कर सकता है।