फिरोजपुर के ममदोट ब्लॉक के पास स्थित सीमावर्ती गांव लक्खा सिंह वाला हिठाड़ के खेतों में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए एक ड्रोन से एक पैकेट गिरा। जब इस पैकेट को खोला गया, तो उसमें एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुईं। यह घटना रात के समय हुई थी, और सुबह होते ही बीएसएफ ने तुरंत एक सर्च अभियान शुरू किया। पैकेट इसी गांव के खेतों में मिला था, जिसमें विदेशी पिस्तौल और अन्य सामान था।
डिफेंस कमेटी के सदस्य और किसान सोहन सिंह जब अपने खेतों में पानी दे रहे थे, तो उन्होंने देखा कि खेत में पीले रंग की टेप से लिपटा हुआ एक पैकेट पड़ा है। उन्होंने इस बारे में डिफेंस कमेटी के चेयरमैन मंगल सिंह और वाइस चेयरमैन तिलक राज को सूचित किया। इसके बाद, डिफेंस कमेटी के सदस्यों ने बीएसएफ चौकी के कंपनी कमांडर को जानकारी दी, और बीएसएफ ने मौके पर पहुंचकर पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया।