पंजाब में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच में नया मोड़ आया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सैदुल अमीन के करीबी नवाब और सिहाली जागीर निवासी अब्दुल हकीम अपने पुत्र के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे। अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के बाद दोनों देर रात तक वापस लौट गए।