भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पंजाब में दुश्मन देश के लिए जासूसी के आरोप में कुछ लोग पकड़े जा रहे हैं। बठिंडा में सेना की छावनी में मोची और दर्जी का काम करने वाले दो लोगों को पहले ही जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी प्रकार का एक और मामला गुरदासपुर से भी सामने आया है।
गुरदासपुर के तिब्बड़ी सैन्य छावनी के पास सेना की गतिविधियों की फोटो और वीडियो बनाते हुए दो युवकों को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ लिया। जांच के बाद दोनों को थाना पुराना शाला पुलिस के हवाले किया गया, जहां उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
पकड़े गए युवकों की पहचान फायज हुसैन और बबलू के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र के गांव जफरपुर के निवासी हैं। ये दोनों नवां शाला क्षेत्र में सेना के पास नारियल बेचते थे।
सुरक्षा एजेंसियों को इनकी संदिग्ध हरकतों पर शक हुआ और उनके मोबाइल से सेना की मूवमेंट की वीडियो और पाकिस्तान के कुछ नंबर बरामद हुए।
9 मई 2025 को थाना पुराना शाला में इनके खिलाफ आधिकारिक गुप्त सूचना अधिनियम 1923 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।