पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मेवा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मेवा सिंह ने एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न और मारपीट की। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को लुधियाना के हलवारा स्थित उसके घर से हिरासत में लिया।
गिरफ्तारी का घटनाक्रम
थाना प्रभारी जसविंदर सिंह और जांच अधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि आरोपी मेवा सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कुछ सामान लेने के लिए घर आया था। पीड़िता की शिकायत पर 13 मई को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने बताया कि वह 2021 से मेवा सिंह के हलवारा स्थित “शिवम फोटोग्राफी स्टूडियो” में काम कर रही थी। शुरुआत में 10 हजार रुपये प्रति माह वेतन का वादा किया गया था, लेकिन केवल 5 हजार रुपये ही मिलते रहे। इस दौरान मेवा सिंह ने शारीरिक उत्पीड़न और यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। परेशान होकर उसने 6 नवंबर 2024 को नौकरी छोड़ दी।
बकाया वेतन को लेकर विवाद
11 मई को मेवा सिंह ने पीड़िता को बकाया वेतन लेने के लिए अपने “एम-10 रेस्टोरेंट” बुलाया। पीड़िता अपनी मां के साथ वहां पहुंची। आरोप है कि मेवा सिंह, उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर और दो अन्य महिला कर्मचारियों ने मिलकर मां-बेटी के साथ मारपीट की और रेस्टोरेंट से धक्के देकर बाहर निकाल दिया।
पुलिस पर पक्षपात का आरोप
पीड़िता और उसकी मां ने शिकायत में आरोप लगाया कि पुलिस ने केवल मेवा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों को नामजद नहीं किया गया। थाना प्रभारी जसविंदर सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अगर किसी और की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।