अमृतसर में दशहरे की रात को आतंकवादी हमला करने की योजना बनाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने बीएसएफ के सहयोग से एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे और उन्हें सीमा पार से ड्रोन के जरिए ग्रेनेड भिजवाए गए थे। इस गिरोह में धर्मेंद्र नामक पूर्व भारतीय कमांडो भी शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर सीमावर्ती इलाके में कार्रवाई की गई और तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया। आरोपियों की योजना दशहरे पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में धमाके कर दहशत फैलाने की थी, जिससे राज्य का माहौल खराब हो सकता था।
पुलिस ने बताया कि आईएसआई लगातार प्रयास कर रही है कि पंजाब और अन्य सीमावर्ती जिलों में अशांति फैलाई जाए। ड्रोन के जरिए हथियार, ग्रेनेड और नशा तस्करी की सामग्री भेजी जाती है। बरामद हैंड ग्रेनेड को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी आतंकी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि समय रहते कार्रवाई कर बड़ी साजिश को नाकाम किया गया।