लुधियाना के भामियां रोड पर रविवार सुबह तेज रफ्तार ऑडी कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज गति से आ रही कार ने राह चलते लोगों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार लगभग 90 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रेम शाह नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। घायल हुए अन्य तीन व्यक्तियों—हरपाल सिंह, जशनप्रीत सिंह और राजेश कुमार—की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
कार कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गई, जिसके बाद लोगों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन मौके पर पहुंचे दो अन्य युवकों ने उसे एक स्विफ्ट कार में बैठाकर फरार करवा दिया। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक नशे में था, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर पाई है। जमालपुर थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक प्रेम शाह की पहचान और पारिवारिक स्थिति
मृतक प्रेम शाह बिहार मूल का निवासी था और भामियां खुर्द इलाके में परिवार सहित रहकर कुलचे छोले की रेहड़ी लगाता था। उसके परिवार में पत्नी और पांच बच्चे—तीन बेटियाँ और दो बेटे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया।
चश्मदीद बोले—चालक था नशे में
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पा रहा था और टक्कर के बाद जब उसे बाहर निकाला गया, तो वह नशे में प्रतीत हो रहा था। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, जिससे हादसा हुआ।
वाहन की पहचान और जांच
घटना में प्रयुक्त ऑडी कार का नंबर चंडीगढ़ का पाया गया। पुलिस द्वारा संपर्क करने पर वाहन के पंजीकृत मालिक ने बताया कि उसने यह गाड़ी पहले ही समराला निवासी एक व्यक्ति को बेच दी थी। हालांकि खरीदार का विवरण और घटनास्थल से मिले व्यक्ति का हुलिया मेल नहीं खा रहा है। प्राथमिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि संदिग्ध चालक भूखड़ी गांव का एक कबड्डी खिलाड़ी हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।