पंजाब के बटाला में पुलिस ने आतंकी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खालिस्तान समर्थक संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी मॉड्यूल विदेश में बैठे बीकेआई के सक्रिय सदस्य मनिंदर बिल्ला और मनु अगवान द्वारा संचालित किया जा रहा था। यह पूरा नेटवर्क आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारों पर काम कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ सज्जन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार के नाम शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने बटाला में एक शराब के ठेके पर ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की थी, लेकिन ग्रेनेड फट नहीं सका जिससे बड़ा हादसा टल गया।
विदेश से मिल रहे थे निर्देश
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि इन संदिग्धों को पुर्तगाल में मौजूद मनिंदर बिल्ला और हाल ही में बीकेआई की कमान संभालने वाले आतंकी मनु अगवान के सीधे निर्देश मिल रहे थे। मनु अगवान ने अमेरिका में हैप्पी पासियां की गिरफ्तारी के बाद संगठन की जिम्मेदारी संभाली है।
पुलिस पर फायरिंग, एक आरोपी घायल
पुलिस जब मुख्य आरोपी जतिन कुमार को हथियारों की बरामदगी के लिए साथ ले गई, तो उसने मौके पर पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बटाला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कानूनी कार्रवाई और बरामदगी
थाना सिविल लाइन, बटाला में सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को आरोपी जतिन कुमार के पास से 30 बोर की एक पिस्तौल भी बरामद हुई है।
आगे की जानकारी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस
पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इस केस से जुड़ी विस्तृत जानकारी बटाला के एसएसपी मंगलवार दोपहर एक प्रेस वार्ता के जरिए साझा करेंगे।