बठिंडा आर्मी कैंट का दर्जी गद्दार निकला, सेना की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच बठिंडा में एक दर्जी को पकड़ा गया है, जो दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रहा था। यह आरोपी बठिंडा सैन्य छावनी में टेलर का काम करता था और वहां से सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान तक भेजता था। आरोपी की पहचान रकीब के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और संदिग्ध सैन्य दस्तावेज बरामद किए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटरों के नंबर पर जानकारी भेजी थी। जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह किस पाकिस्तानी एजेंसी से जुड़ा था और कितनी जानकारी उसने भेजी। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी देने से परहेज किया है।

इससे पहले, 29 अप्रैल को भी बठिंडा सैन्य छावनी में एक मोची को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वह एक हनी ट्रैप का शिकार हुआ था। अब पुलिस और सेना बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन और सैन्य छावनी के आसपास रहने वाले लोगों की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here