चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में स्थित पंजाब और हरियाणा सीएम के आवास से कुछ ही दूरी पर बम मिलने से हड़कंप मच गया है। यह बम नयागांव से सटे आम के बाग में मिला है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। वहीं बम स्क्वायड और सेना को भी बुलाया गया है। बता दें कि यह पूरा इलाका ही बेहद संवेदनशील है। पास में ही विधानसभा, पंजाब और हरियाणा की हाईकोर्ट व सचिवालय भी मौजूद हैं।

पुलिस को बम मिलने की सूचना बाग के अंदर लगे ट्यूबवेल के ऑपरेटर ने दी है। चंडीगढ़ और मोहाली की पुलिस मौके पर मौजूद है। बम के नजदीक ही पंजाब सीएम का हेलीपैड भी है।