बराड़ व बंबीहा गैंग आमने-सामने: एक ग्रुप ने ली संदीप की हत्या की जिम्मेदारी

बीते दिनों राजस्थान के नागौर की अदालत के बाहर गोलियां मारकर गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गुट ने इसकी जिम्मेदारी ली तो वहीं गोल्डी बराड़ ने उक्त गुट को नकली बदमाश कहा और उनके दावे को झूठा करार दिया। दोनों गुटों ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वार शुरू करते हुए एक दूसरे को धमकी तक दी।

फेसबुक पर गोल्डी बराड़ के पेज पर भोला नामक शूटर ने पोस्ट डालकर लिखा कि छोटू बिश्नोई मंगली एवं संदीप बिश्नोई मंगली की अब से दस वर्ष पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी। उक्त दोनों ही उनके जानकार थे। पोस्ट में लिखा गया कि दोनों में राजीनामा करवाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों ही नहीं माने। पोस्ट के अंत में लिखा गया कि कुछ नकली बदमाश दावा कर रहे कि हमने संदीप को मारकर बदला ले लिया। फेसबुक पर पोस्ट डालकर बदले नहीं लिए जाते। 

बताते चलें कि संदीप बिश्नोई की हत्या के एक दिन बाद गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने सुलतान दविंदर बंबीहा नामक फेसबुक पेज से पोस्ट कर दावा किया था कि उन्होंने बदला ले लिया। अब लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया समेत गोल्डी बराड़ की बारी है। बंबीहा ग्रुप की पोस्ट के बाद ही गोल्डी बराड़ के पेज से भोला नामक शूटर ने पोस्ट कर बंबीहा गुट के दावे को खारिज कर दिया। 

29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई गुट पर लगातार बंबीहा गुट सोशल मीडिया पर प्रहार कर बदला लेने की बात करता आ रहा था। इससे पहले भी बंबीहा ग्रुप ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here