अमृतसर जिले के रतनखुर्द गांव के पास एक खेत से रविवार सुबह बीएसएफ जवानों ने टूटी हालत में एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया। बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली सूचना के आधार पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर इस ड्रोन को खोज निकाला। पंजाब फ्रंटियर, बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, यह ड्रोन सीमा पर तैनात इलेक्ट्रॉनिक काउंटर मेजर में तकनीकी खामी के कारण गिरा था।
नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
इसी दिन पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से जुड़े नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की। अमृतसर की कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 10.248 किलो हेरोइन भी बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
सीमा पर सुरक्षा कड़ी
ड्रोन की बरामदगी और नशा तस्करों की गिरफ्तारी के बाद बीएसएफ और पुलिस ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा और कड़ी की जाएगी ताकि इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।