पंजाब में पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर से अमृतसर के बॉर्डर इलाके के पास बीती रात ड्रोन को मार गिराया है। अमृतसर के राजातल गांव के पास से जवानों ने ड्रोन बरामद कर लिया है। अभी इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए हथियार या ड्रग्स कहां गिराए हैं।
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ कर्मियों को 25 दिसंबर की रात में सीमा पर ड्रोन की आवाज सुनाई दी। अलर्ट बीएसएफ कर्मियों ने तुरंत उस पर फायरिंग की और मार गिराया। बीएसएफ कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया। खेत में एक ड्रोन मिला।
पंजाब के बीओपी राजाताल में बीएसएफ के सेकंड इन कमांड अनंत ने बताया कि बीओपी राजाताल पर कल शाम लगभग 7:40 बजे इस ड्रोन की आवाज सुनाई दी। हमारी काउंटर ड्रोन ड्रिल के तहत कार्रवाई की गई। फिर ये हमें फेंस के आगे गिरा मिला। ऐसा लग रहा है कि ये चीन में बना है।
नहीं थम रहीं पाक की नापाक हरकतें
रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में सीमा के पास मंडरा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। मगर यह कोई अकेली घटना नहीं है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा तैनात भारतीय सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में भारतीय वायु क्षेत्र में उल्लंघन के ऐसे कई प्रयास देखे हैं।
पिछले कुछ महीनों में बीएसएफ के जवान बार-बार होने वाली भनभनाहट की आवाज से बचे हुए हैं, जो पाकिस्तान की तरफ से भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक अन्य ड्रोन की ओर इशारा करती है।
ऐसी ही एक घटना 21 दिसंबर को सामने आई थी। जब बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया था। यह ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से अमृतसर सेक्टर में दओके सीमा निगरानी चौकी (बीओपी) क्षेत्र में प्रवेश किया था। बीएसएफ ने इस साल अब तक रिकॉर्ड 16 ड्रोन मार गिराने में सफलता हासिल की है। बढ़ते ड्रोन खतरे से निपटने के लिए बल ने एक ड्रोन-विरोधी प्रणाली और गहन गश्त को अपनाया है।
28 नवंबर को बीएसएफ की महिला कर्मियों ने अमृतसर (ग्रामीण) जिले के चाहरपुर गांव के पास 18.050 किलोग्राम वजन वाले एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन को मार गिराया था। जनवरी 2022 से सितंबर 2022 तक सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में 191 बार ड्रोन के घुसने की घटना को देखा है।