बरनाला में तीन दिन में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हुई है। रविवार रात स्कॉर्पियो सवार युवक की मौत हो गई थी। गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के चिथड़े उड़ गए। स्कॉर्पियो सवार संगरूर के युवक अमरजीत सिंह (20) की मौत हुई थी।

इसी तरह मंगलवार रात भी बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार दूसरा युवक घायल हुआ है। मृतक की पहचान बरनाला के जोध सिंह (25) के तौर पर हुई है। जोध सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था और दो घरों में इकलौता चिराग था। हादसा बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे के धानौला गांव के पास हुआ। गाड़ी डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग में घुस गई।

जानकारी के अनुसार जोध सिंह अपनी आई20 कार में अपने दोस्त हरविंदर सिंह के साथ दीपक ढाबा से खाना खाकर वापस बरनाला जा रहा था। जैसे ही माना पिंडी धनौला के पास पुल पर बरनाला की ओर जा रही एक अन्य कार की टक्कर से उसकी कार पुल के डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग कार के शीशे को तोड़ती हुई ड्राइव कर रहे जोध सिंह के भी आर पार हो गई। वह 35 से 40 फीट पीछे जाकर गिरा। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

थाना धनौला के एसएचओ लखवीर सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में मृतक परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया है।