भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने 9 अप्रैल को तीन घंटे टोल फ्री करने का फैसला लिया है। चढूनी ने सोशल मीडिया पर कहा कि 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक हरियाणा के सभी टोल फ्री करवा कर और अधिकारियों को बुलाकर ज्ञापन दिया जाएगा। इस प्रदर्शन में हरियाणा के सभी किसान संगठन और सभी भाई हिस्सा लें।

साथ ही हरियाणा के टोल पर हरियाणा के कर्मचारी रखने, बिना टैग वाली गाड़ियों की पहले की तरह पर्ची काटने और 15 किलोमीटर तक के इलाके का टोल फी करने की मांग भी रखी। चढूनी ने कहा कि टोल पर अब एक बार ही दोनों तरफ का किराया काटा जा रहा है, जबकि दोबारा वापस आने पर भी फिर दोहरा किराया काटा जा रहा है, जो गलत है।

चढूनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि पंजाब और हरियाणा केंद्रीय पूल में सबसे ज्यादा गेहूं देते हैं। अबकी बार विदेशों में गेहूं की डिमांड है। इसलिए पंजाब के सीएम का पास अच्छा मौका है। केंद्र सरकार ने आपको पैकेज नहीं दिया। इसलिए केंद्रीय पूल में गेहूं देने की बजाय पंजाब सरकार खुद खरीदे और केंद्र सरकार को गेहूं न दे। साथ ही विदेशों में भेजे। अगर केंद्र सरकार को गेहूं देनी है तो 500 रुपए प्रति क्विंटल के बोनस की मांग करें। केंद्र सरकार प्राइवेट खरीद पर भी रोक लगाएगी। इसलिए किसान जितनी गेहूं अपने घर पर रख सकता है, उतनी गेहूं रखे। किसान संगठन 500 रुपए बोनस की मांग करें।